लातूर पुलिस का जनता को पैगाम

 


 


लातूर पुलिस का जनता को पैगाम


कोरोना के इस खौफ भरे माहोल में अपने जानपर खेलकर लोगों की रक्षा के लिये रास्तेपर खडे पुलिस कर्मींयोंने लातूर की जनता को स्वस्थ रहने और सुरक्षित बने रहने का संदेश दिया है । सुत्रों के अनुसार शहर के गांधी चौक पुलिस थाना के अफसरोंने "हम है सडक पर मजबूत, मात्र आप घरपर ही रहे तंदुुुरुस्त" ऐसे आशय के पोस्टर दिखाकर। जनता को आश्वस्त किया।साथ ही साथ इसी पोस्टर के साथ तस्वीरे खींचकर सामाजिक प्रसारमाध्यम जैसे फेसबुक, वॉट्सअप आदी के साथ साझा किया। कोरोना के खिलाफ जनजागरण हेतु उठाये गये पुलिस केे इस कदम की समाज के हर स्तर से सराहना हो रही है।