*अपना इतिहास -अपनी विरासत इस कार्यक्रम का उद्घाटन*

 


 


 


अपना इतिहास -अपनी विरासत इस कार्यक्रम का उद्घाटन*


लातू
महाराष्ट्र जीवन लाईव न्युज की और से अपना इतिहास -अपनी विरासत इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया .अपने  विरासतों के प्रति समर्पित भाव से इस परिसर में स्थित पुराने किलों, गढी तथा जगहों पर प्रकाश डालने हेतु से चित्रित किया गया एपिसोड  जो की इन वारसास्थलों की कहानी बयां करता है. युटुब की माध्यम से लोगों तक जल्दही  पहुंचनेवाला है. इस कार्यक्रम को देखकर अपनी अमुल्य प्रतिक्रियांए एवं सुचना महाराष्ट्र जीवन लाईव्ह के साथ साझा करे ऐसा आवाहन महाराष्ट्र जीवन लाईव न्युज की ओर से किया गया .इस समय म .बसवेश्वर महाविद्यालय के इतिहास विभागप्रमुख डॉ दंडे, एल आय सी विस्तार आधिकारी ओमकेश दहिफळे, सामाजिक कार्यकर्ता रूकसाना मुल्ला, एड . वैशाली लोंढे, उद्योजक शफीक चौधरी, पत्रकार समद शेख , आदि समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुडे मान्यवर उपस्थित थे