जिला के ग्रामीण इलाकों में वैद्यकीय सेवा को लेकर गंभीर हो प्रशासन
निलंगा- प्रतिनिधी
पुरी दुनिया में कोरोना को लेकर डर की वजह सावधानी बरती जा रही है। पर अभी भी अपने देश में सरकारी अस्पताल एवं वैद्यकीय सेवा से जुडे सरकारी कर्मचारी अपनी चालों से बाज नही आ रहे।अभी हमारे प्रतिनिधी से मिले जानकारी के अनुसार लातूर जिले के निलंगा तालुका में पानचिंचोली नाम के छोटेसे गांव में सुग्रीव शिंदे नामक व्यक्ती की मां लुज मोशन से बेहालत है।पर वहां पर डॉक्टर का पता नही।कोरोना के डर से वह घर से आना जाना कर रहे है। एब्युंलंस को फोन किया तो उसे आने में देढ घंडा लगेगा ऐसा बताया गया। अब पहेले जैसे सामान्य हालात नही है ।सिर्फ एब्युंलंस और पुलिसगाडींया ही रास्तेपर दौड सकती है ।इसलिये कमसेकम अब तो जिला प्रशासन एवं वैद्यकीय प्रशासन नींद से जागे।