निजामुद्दीन तबलिग जमात से लातूर लौटे 7 संशयित कोरोना निगेटिव

 


 


निजामुद्दीन तबलिग जमात  से लातूर लौटे 7 संशयित कोरोना निगेटिव 


लातूर -
 
देशभर में आज तबलिग जमात के कार्यक्रम को गये लोंगों पर कोरोना फैलाने का झुठा इल्जाम लगाया जा रहा है।साथ में ही वे जांच के लिए बाहर नही आ रहे ऐसा दावा किया जा रहा है/ पर इन सब बातों को गलत साबित करते हुये लगभग एक महिने पहिले दिल्लीस्थित निजामुद्दीन मर्कज से लातूर लौटे   7 नागरिकों ने प्रशासन के सुचनांओ  को  मानते हुये खुद होकर विलासराव देशमुख शासकीय वैद्यकीय विद्यान संस्था में जांच करवायी।इनके स्वैब के नमुने जांच के लिये राष्ट्रीय विषाणु संस्था पुणे को भेजे गये थे।वहाँ से उन लोंगों के अहवाल निगेटिव आये है।
इसके चलते लातूर के नागरिकों ने राहत की सांस ली।लातूर जिले को फिलहाल कोरोना का खतरा नही है फिर भी घर से बाहर ना निकले और सावधानी बरते। ऐसा आवाहन कोरोना क्वारंटाईन विभाग प्रमुख डॉ मारूती कराळे इन्होंने किया है।