अपने अभिनय ये जिंदादिली का सबुत देनेवाले इरफान खान अब नही रहे.

 


 


अपने अभिनय ये जिंदादिली का सबुत देनेवाले इरफान खान अब नही रहे.


मुंबई - प्रतिनिधि


हिंदी सिनेमा के साथ साथ अंग्रेजी सिनेमा में भी जिन्होंने अपने अभिनय से खुदका एक अलग स्थान बनाया उस और हजारों के दिलों के बादशाह बन चुके थे ऐसे
अभिनेता इरफान खान का आज देहांत हो गया.पिछले एक साल से वे कैंसर जैसी बिमारी से पिडीत थे. मृत्युसमय वे 54 वर्ष आयु के थे.  
अपने 30 साल के अभिनैतिक करियर में उन्होंने 
'पिकु' 'पानसिंग तोमर ' ' लाईफ इन मेट्रो' ' हैदर' ' 'गुंडे ' ' द लंचबॉक्स ' ' ' 'तलवार ' आदी फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता. इसके साथ साथ उन्होंने हॉलिवुड मुव्ही में भी काम किया. उन्हें सन 2011 साल के 'पद्मश्री ' पुरस्कार से भी सन्मानित किया गया था. इस साल उन्होंने   'अंग्रेजी मिडियम ' सिनेमा में काम किया . यह सिनेमा उनका आखरी सिनेमा साबीत हुआ. इरफान खान की निधन से दुनिया ने कलाकारी जगत का हिरा खोया एक ऐसा पहेलु जो ढुंढने पर भी ना मिले.