Today's update

जमाअत ए इस्लामीहिंद महाराष्ट्र के अध्यक्ष रिजवानुर्रहमान खान ने की डॉ बाबासाहब आंबेडकर के घर पर हुये तोड़फोड की निंदा 



 


मुंबई: प्रतिनिधि


8 जुलै 2020


 


जमाअत ए इस्लामी हिंद महाराष्ट्र के अध्यक्ष 


 ने मंगलवार रात मुंबई के दादर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के आवास पर उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राज्य अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी घटना को रोकने के लिए भविष्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि भारत के सामाजिक न्याय के इस प्रतीक की रक्षा में निश्चितता लाई जा सके 


 जमाअत ए इस्लामी महाराष्ट्र के अध्यक्ष रिजवानुर्रहमान खान ने अपने ट्वीट में इस घटना की निंदा


की है।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “ राजगृह डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का घर ही नहीं था, बल्कि वह स्थान भारत में सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले नागरिकों की विरासत का प्रतीक भी है । हम तोड़फोड़ की इस हरकत की निंदा करते हैं और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी करते हैं।


'