Todays update

मुस्लिम समाज की ओर से शासकीय रुग्णालय में वॉटर प्युरीफायर की व्यवस्था 



 


लातूर- प्रतिनिधी 


1 जुलै 2020


 


लातूर शहर मुस्लिम समाज की जानिब से 1 जुलाई 2020 डॉक्टर डे के मौके पर कोरोना से मुतासिर मरीज़ों, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और दूर दराज से आने वाले मुसाफिरों के लिए पिने के पानी का फ़िल्टर RO वाटर सिस्टम शासकीय वैद्यकीय विज्ञान संस्था, लातूर (शासकीय रुग्णालय) में लगवाया गया। 


डॉक्टर डे के मौकेपर हाज़िर डॉक्टर्स को मुक़ातब करते हुवे मुफ़्ती ओवेज़ कासमी साहब ने कहा, निस्वार्थ वैद्यकीय सेवा ही एक ऐसा पेशा है जो दुनिया मे ख़ुदा की रहमत का नमूना माना गया है, और ऐसी महामारी के मौके पर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के कामों की सराहना की और डॉक्टर, आरोग्य व स्वच्छ्ता कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ देकर शुक्रिया अदा किया । 


अदिष्ठाता डॉक्टर गिरीष ठाकुर साहब ने मौजूद लोगों का और तमाम मुस्लिम समाज का शुक्रिया अदा किया ।


इस वक़्त मुफ़्ती ओवेज़ कासमी साहब, डॉ असद पठाण साहब, डॉ चेतन चव्हाण साहब, रजाउल्लाह खान सर्, adv रब्बानी बागवान साहब, बरकत काज़ी साहब, सय्यद शाहबाज़ साहब और हॉस्पिटल के स्टाफ की मौजदूगी रही ..