सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन  कोरोना पॉजिटीव 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन  कोरोना पॉजिटीव 



 


मुंबई - प्रतिनिधी 


11 जुलै 2020


 


दुनियाभर में फैली कोरोना नामक बीमारी थमने का नाम नही ले रही. इसी बीमारी से संक्रमीत हो गये है सदी के महानायक कहे जाने वाले बिग बी अमिताभ बच्चन  और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना  पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.उन दोनो ने  ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. इसमें 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. और मुझे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं. मैंने हॉस्पिटल अथॉरिटीज ये सूचित कर दिया है की मेरै परिवार और बाकी स्टाफ का भी कोविड टेस्ट करवा ले. हमें जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि वो भी अपना टेस्ट करवा लें."


हिंदी फिल्मी जगत के इस जानेमाने महानायक बिग बी के पास आज भी में कई प्रोजेक्ट्स हैं जो उन्हें पूरे करने हैं. अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड और उरांधा मनीथम शामिल हैं. इसके चलते ये भी बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के शूट के दौरान भी बिग बी की तबीयत बिगड़ गई थी. इस सबके अलावा अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी कर रहे थे. वह शो के प्रोमो वीडियो शूट कर चुके थे और एपिसोड की शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं. पर बीमार होने के बावजुद भी उन्होंने अपना काम जारी रखा. हाल ही हुए एक्टर जगदीप के निधन पर अमिताभ बच्चन ने उनके लिए ब्लॉग लिखा था. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था की , "कल रात हमने एक और नगीना खो दिया. जगदीप, कॉमिक एक्टिंग का अनूठा हुनर रखने वाले कलाकार थे उन्होंने अपने अभिनय के साथ एक बहुत ही यूनिक स्टाइल डेवलप कर लिया था... और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला इसपर मुझे फक्र महेसुस होता है." इसतरह सभी के सुखो दुखो में सामील होनेवाला बच्चन परिवार  जल्द ही कोरोनामुक्त हो यह आशा है.